कन्नौजिया साहू समाज ने बोरियाखुर्द में किया नि:शुक्ल लेखन पुस्तिका वितरण
रायपुर - मंगलवार 1 जुलाई को कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा भारत सरकार द्वारा लागू सर्व शिक्षा अभियान से प्रेरित होकर शासकीय हाई स्कूल, बोरियाखुर्द, रायपुर में लेखन पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुक्ल पाठ्यपुस्तक योजना के माध्यम से अध्ययनरत समस्त बालक बालिकाओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवा कर उन्हें शाला जाने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाता है, इसी तर्ज पर समिति द्वारा अध्ययनरत 205 बालक बालिकाओं को लेखन पुस्तिका वितरित कर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित करने का एक प्रयास किया गया।आये हुए उपस्थित जनों ने अपने बाल्यकाल के यादगार लम्हें अपने नवीनतम विचारों के साथ साझा किया साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान सभी सचिव महोदय द्वारा कागज बनने के प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया जिससे उपस्थित शाला के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का बोध हो सकें।
उपरोक्त कार्यक्रम में शाला की ओर से प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे तथा समिति द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद साहू, माननीय अध्यक्षा महोदय , सचिव महोदय आशीष साहू , सतीश शुमार साहू ,उमाशंकर साहू जी के संरक्षण में किया गया। इस क्रार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्य भी विवेक कुमार साहू, सुरेश कुमार साई, अरुण प्रकाश साहू, राजेश साहू, अरुण प्रकाश ,सत्य प्रकाश साहु, अजय कुमार साहू , विशेष साहु, झास राम साहू को उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - विवेक साहू - 82691 50260