संयुक्त राष्ट्र समर्थित वेबसाईट पर ‘पृथ्वी मंथन’ म्यूजिक़ वीडियो का लिंक साझा किया गया

 

संयुक्त राष्ट्र समर्थित वेबसाईट पर ‘पृथ्वी मंथन’ म्यूजिक़ वीडियो का लिंक साझा किया गया

मुख्यमंत्रियों, सांसदों एवं आईएफएस अफसरों सहित प्रतिष्ठित हस्तियां इस प्रासंगिक म्यूजिक़ वीडियो से मुग्ध हुईं

विश्व पर्यावरण के विषय पर अनुभवी गायिका, सुश्मिता दास के साथ ऑरोमीरा एंटरटेनमेंट के वायरल म्यूजिक़ वीडियो, पृथ्वी मंथन को संयुक्त राष्ट्र समर्थित संस्थान आईयूसीएन की वेबसाईट में स्थान मिला है।

भारतीय कलाकारों द्वारा तैयार म्यूजिक़ वीडियो के लिंक को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पोर्टल पर पहली बार जगह मिली है। स्वाभाविक रूप से इस म्यूजिक़ वीडियो की वैश्विक लोकप्रियता के चलते भारतीय रचनात्मक समुदाय हो यह गौरव व सम्मान मिला है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ पृथ्वी मंथन ने कई प्रतिष्ठित हस्तियों का दिल भी जीत लिया, जिन्होंने इसमें निहित संदेश के साथ इसे ट्वीट किया और भारतीय दर्शकों को इसे साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।


यह प्रासंगिक एवं रोचक म्यूजिक़ वीडियो बनाने के लिए उन्होंने अनुभवी गायिका व पुरस्कार-विजेता रचनात्मक टीम की सराहना की। प्रतिष्ठित हस्तियों जैसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर; सांसद, अमर पटनायक ने खूबसुरत प्रस्तुति के लिए इस वीडियो की प्रशंसा की।
अपने ट्विटर हैंडल पर म्यूजिक़ वीडियो का लिंक साझा करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा, ‘‘समग्र विकास संभव बनाने के लिए हमें पर्यावरण के नियमों का पालन करना होगा। पृथ्वी की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पर्यावरण की चुनौतियों को कम करने के लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना होगा। इस मामले में पृथ्वी मंथन की टीम ने सराहनीय संदेश दिया है।’’

डॉक्टर अब्दुल कयूम, आईएफएस ने अपनी ट्वीट में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुश्मिता मीतू दास द्वारा पृथ्वी मंथन का रोचक सार, सुरीली आवाज एवं ऊर्जा से परिपूर्ण है। यह प्राकृतिक संसाधनों के अति-दोहन के सादृश्य है और इसका हलाहल ग्रीन हाउस गैसें, प्रदूषण आदि हैं।’’

तेलंगाना सरकार के विभाग, ‘तेलंगानाकु हरित हरम’ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर सुश्मिता मीतू दास के म्यूजिक़ वीडियो ‘पृथ्वी मंथन - दूसरा मंथन’ में जलवायु परिवर्तन, हमारी असतत जीवनशैली के दुष्प्रभावों पर रोशनी डाली गई है। इसके लिए हमें फौरन सक्रिय हो जाना चाहिए, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।’’

यह म्यूजिक़ वीडियो शिव तांडव स्तोत्रम और सागर मंथन पर आधारित है। श्री सिद्धांत दास, पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट, भारत सरकार एवं सुश्मिता दास के पति ने एक कॉन्सेप्ट नोट लिखा है, जिसके आधार पर शिव कुमार बिलगरामी ने गीत के बोल लिखे हैं। ओम प्रकाश मोहंती ने इसका संगीत कंपोज़ किया है। इस म्यूजिक़ वीडियो को देव महर ने निर्देशित किया है तथा अभिनय सूर्यमयी ने किया है।

भारत से 2021 के लिए यूएन बॉडी द्वारा समर्थित एकमात्र गाना होने के अलावा भी इस म्यूजिक़ वीडियो की अनेक उपलब्धियां हैं। प्रदूषण पर सीजीआई, कोरियोग्राफी, परफॉर्मेंस एवं कला का समावेश कर इस स्तर का म्यूजिक़ वीडियो भारत में पहली बार बनाया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण पर एक कॉन्सेप्ट का शिव तांडव स्तोत्रम में म्यूजिक़ल फ्यूजऩ भी पहली बार किया गया है।

यूनाईटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी), इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन), बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस), द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी), वाईल्डलाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) एवं कर्नाटक सरकार के उपक्रम, जंगल लॉजेस एंड रेज़ॉटर््स (जेएलआर) ने एन्डॉर्समेंट के प्रतीक स्वरूप इस वीडियो फिल्म में अपने लोगो का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through

VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com