तंबाकू उत्पादों पर टैक्स और राजस्व बढ़ाइए – जीएसटी कौंसिल से अपील

 तंबाकू उत्पादों पर टैक्स और राजस्व बढ़ाइए – जीएसटी कौंसिल से अपील  

 

चिकित्सकों और अर्थशास्त्रियों के साथ जनस्वास्थ्य समूह जीएसटी कौंसिल से कह रहे हैं कि सभी तंबाकू उत्पादोंपर कंपनसेशन (क्षतिपूर्तिसेस बढ़ा दिया जाए ताकि सरकार के लिए अतिरिक्त राजस्व पैदा हो सके । 17 सितंबर को होनेवाली जीएसटी कौंसिल की बैठक से पहले इन सबों ने कौंसिल से अपील की है कि अतिरिक्त राजस्व के लिए सभी तंबाकू उत्पादों पर कंपनसेशन (क्षतिपूर्तिसेस लगाने के असाधारण उपाय पर विचार किया जाए। तंबाकू से प्राप्त होने वाला यह टैक्स राजस्व महामारी के दौरान संसाधनों  की बढ़ी हुई आवश्यकता में अच्छा-खासा योगदान कर सकेगा । इनमें टीकाकरण और स्वास्थ्य संरचना को बेहतर करना शामिल है ताकि संभावित तीसरी लहर की तैयारी की जा सके । इस समूह के मुताबिक आज के चुनौती पूर्ण समयमें तंबाकू पर टैक्स बढ़ाना सबके फायदे की नीति रहेगी । एक तो यह कोविड-19 महामारी से लगे आर्थिक झटके से निपट सकेगा और दूसरे कोविड-19 से होने वाले नुकसान को सीधे कम  कर सकेगा।

कोविड-19 की दूसरी लहर देश के लिए एक बड़े झटके की तरह रही है और यह पहली लहर से काफी ज्यादा रही है । पहली लहर के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और महामारी के नकारात्मक आर्थिक झटके से प्रभावित लोगों की क्षतिपूर्ति के लिए भारत सरकार ने पहले ही कई वित्तीय और आर्थिक प्रेरक उपायों की घोषणा की है । सरकारी खजाने की वित्तीय आवश्यकताएं लगातार बढ़ रही हैं और इसके साथ तथ्य है कि टीकाकरण अभियान तथा संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के लिए विशाल संसाधनों की आवश्यकता है । कोविड-19 महामारी के कारण केंद्र और राज्य – दोनों सरकारों के लिए जीएसटी राजस्व प्राप्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसका परिणाम यह है कि केंद्र सरकार भिन्न राज्य सरकारों को जीएसटी के तहत गारंटीशुदा कंपनसेशन सेस का बकाया नहीं बांट पाई है।

 

जुलाई  2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से तंबाकू पर टैक्समें कोई खास वृद्धि नहीं हुई है । ऐसे में सभी तंबाकू उत्पाद पिछले तीन वर्षों के दौरान ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गए हैं । कुल टैक्स बोझ (खुदरा मूल्य समेत अंतिम टैक्स के प्रतिशत के रूप में टैक्ससिगरेट पर सिर्फ करीब 52.7%बीड़ी के लिए 22% और अन्य तंबाकू उत्पादों के लिए 63.8% है । यह विश्व स्वास्थ्य संगठन  (डब्ल्यूएचओद्वारा अनुशंसित टैक्स बोझ के मुकाबले बहुत कम है । सिफारिश तंबाकू उत्पादों के खुदरा मूल्य का कम से कम 75% टैक्स रखने की है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार टैक्स में वृद्धि के जरिए तंबाकू की कीमत बढ़ाना तंबाकू का उपयोग कम करनेका सबसे प्रभावी तरीका है । तंबाकू की कीमत इतनी ज्यादा हो कि उसतक पहुंच कम हो जाए तो यह स्थिति लोगों को तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित करती हैजो उपयोग नहीं करते उन्हें शुरू करने से रोकती है और जारी रखने वाले उपयोगकर्ताओं में इसकी मात्रा या खपत कम होती है ।

मैं जीएसटी कौंसिल से अपील करता हूं कि बीड़ी पर दूसरे‘ सिन उत्पादों’ जैसे सिगरेट और बिनाधुंए वाले तंबाकू उत्पादों (पानमसालाखैनी आदिकी तरह क्षतिपूर्ति सेस लगाया जाए औरसिगरेट तथा बिनाधुंए वाले तंबाकू उत्पादों पर लगनेवाले मौजूदा क्षतिपूर्तिसेसको बढ़ाया जाए ताकि कुल टैक्स बोझ उनके खुदरा मूल्य का 75 प्रतिशत हो जाए।

 

महामारी के इस समय में जीएसटी राजस्व में कंपनी के लिए राज्यों को भरपाई करने के लिए राजस्व जुटाने की तात्कालिक आवश्यकता के रूप में सिगरेट और बिना धुंएवाल तंबाकू उत्पाद (खैनीपान मसाला आदिपर मौजूदा कंपनसेशन सेस बढ़ाना तथा बीड़ी पर कंपनसेशन टैक्स लगाना बहुत ही प्रभावी नीति हो सकती है । राजस्व जुटाने और तंबाकू का उपयोग कम करने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है । इससे संबद्ध बीमारियों के साथ-साथ कोविड से जुड़े नुकसान भी कम होंगे।

 

वालंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मुख्यकार्यकारी भावना मुखोपाध्याय ने कहाकोविड-19 से जो आर्थिक झटका लगा है उससे निकलने के लिए देश को भारी वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होगी । सभी तंबाकू उत्पादों पर कंपनसेशन सेस बढ़ाना सबके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे सरकार के लिए अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होगा । साथ ही यह लाखों लंबाकू उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा और युवाओं को तंबाकू की लत लगने से पहले ही रोक सकेगा।

 

तंबाकू के उपयोग से कोविड-19 संक्रमणजटिलताएं और मौत के मामले बढ़ने का जोखिम बहुत ज्यादा होता है । उपलब्ध अनुसंधान से संकेत मिलता है कि धूम्रपान करनेवालों को गंभीर बीमारी होने और कोविड-19 से मौत का जोखिम बहुतज्यादा है । कोविड के कारण भारत में गुजरे 1महीने में चार लाख सेज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । तंबाकू का उपयोग अपने आप में धीमे चलनेवाली महामारी है और हर साल 13 लाख भारतीयों की मौत इस से होती है । इसलिएतंबाकू उत्पादों को युवाओं और समाज के गरीब कमजोर वर्ग से दूर रखना अब यह पहले के मुकाबले ज्यादा महत्वपूर्ण है ।

 

टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल में गर्दन के कैंसर के प्रमुख सर्जन डॉपंकज चतुर्वेदी के अनुसार – इस बात के अच्छे-खासे सबूत हैं कि तंबाकू गंभीर कोविड संक्रमण और उसके बाद होने वाली जटिलताओं के जोखिम बढ़ा देता है । धूम्रपान सेलंग (फेफड़ेका काम बाधित होता है और शरीर का प्रतिरक्षण कम होता है । कोविड के बाद तंबाकू का उपयोग करने वालों के लिए मौत का जोखिम बढ़ गया है । यह उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ देश हित में है कि तंबाकू उत्पादों परटैक्स बढ़ा दिया जाए । इससे ये बहुतों की पहुंच में नहीं रहेंगे और उनके लिए खरीदकर पीना मुश्किल हो जाएगा । इसके बाद कोविड 19 का प्रभाव तथा इसकी जटिलताएं सीमित होंगी।

 

भारत में तंबाकू उपयोगकर्ताओं की संख्या (268 मिलियनदुनिया में दूसरे नंबर पर है और इनमें से 13 लाख हर साल मर जाते हैं । भारत में होनेवाले सभी कैंसर में से करीब 27 प्रतिशत तंबाकू के कारण होते हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च केअनुसार किसी भी रूप में तंबाकू के सेवन (सिगरेटबीड़ीखैनीपानमसालाका संबंध कोविड-19 केगंभीर नुकसान से रहा है । तंबाकू के उपयोग से होनेवाली सभी बीमारियों और मौत की वार्षिक आर्थिक लागत 2017-18 में 1,77,341 करोड़ रुपए होने का अनुमान रहा है जो भारतके जीडीपी के एक प्रतिशत के बराबर है और यह कोविड के बाद भी जारी रहेगा।


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com