एक्सिस बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ किया एमओयू
देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- एक्सिस बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए रक्षा क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से दोहराया। इस समझौते के तहत एक्सिस बैंक अपनी ‘पावर सैल्यूट’ पहल के तहत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लाभ और सुविधाओं के साथ एक डिफेंस सर्विस सेलेरी पैकेज की पेशकश करता है।
हस्ताक्षर समारोह नौसेना मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व नीरज मल्होत्रा, कमोडोर - पे एंड अलाउंसेज ने किया, जबकि एक्सिस बैंक का प्रतिनिधित्व रेनॉल्ड डिसूजा, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, लायबिलिटी सेल्स और बैंक के नेशनल अकाउंट्स हैड लेफ्टिनेंट कर्नल एम के शर्मा ने किया।
इस विशेष डिफेंस सर्विस सेलेरी पैकेज के माध्यम से, एक्सिस बैंक भारतीय नौसेना के सभी रैंकों, वेटरन्स, कैडेट्स/रेक्ट्स को अनेक लाभ प्रदान करेगा। इनमें प्रमुख फायदो में शामिल हैं - नौसेना के सभी कर्मियों, पूर्व सैनिकों, कैडेट्स/रेक्ट्स के लिए 56 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर। अतिरिक्त बाल शिक्षा अनुदान, 8 लाख रुपए तक । टोटल स्थायी दिव्यांगता कवर लाभ 46 लाख रुपए तक। 46 लाख रुपए तक का आंशिक स्थायी दिव्यांगता कवर । हवाई दुर्घटना कवर 1 करोड़ रुपए। गृह ऋण पर जीरो प्रोसेसिंग फीस और 12 ईएमआई की छूट। परिवार के सदस्यों के लिए 3 अतिरिक्त जीरो बैलेंस डीएसपी खाते निशुल्क एवं पूरे भारत में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर। सभी एक्सिस बैंक शाखाएं ‘होम ब्रांच’ के रूप में काम करेंगी।
एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड-ब्रांच बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज एंड प्रोडक्ट्स रवि नारायणन के अनुसार - ‘‘हमें उन रक्षा कर्मियों की सेवा करने में बहुत खुशी होती है जो निस्वार्थ भाव से हमारी मातृभूमि की सेवा और रक्षा कर रहे हैं। यह एमओयू रक्षा बलों की सेवा के लिए एक्सिस बैंक के निरंतर प्रयासों का ही प्रतिबिंब है, और हमारे रक्षा कर्मियों की वित्तीय आवश्यकताओं और दूसरी समस्त आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करता है।’’