एक्सेल टेली कालीबाड़ी में हुआ कैम्पस सेलेक्शन
- कुल 22 उम्मीदवारों का हुआ चयन -
रायपुर - 5 दिसम्बर
एक्सेल टेली इन्स्टीट्यूट (कालीबाड़ी, रायपुर स्थित) द्वारा रविवार 5 दिसम्बर को होनहार 22 उम्मीदवारों का कैम्पस सेलेक्शन हुआ । जिसमें कुल 57 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया । चयनित छात्रों का न्यूनतम पैकेज 8 हजार प्रतिमाह एवं अधिकतम पैकेज 18 हजार प्रतिमाह रहा जो एकाउंट्स, ऑटोमोबाइल, बैकऑफिस, मार्केटिंग, फायनन्स एवं एचआर सेक्टर में गये ।
विदित हो कि एक्सेल टेली समय-समय छात्रों के लिये इसी तरह रोजगार कैम्पस का आयोजन करता रह्ता है ।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें
मनोज चावला : 91313 14521