KDM India- केडीएम इंडिया बढ़ायेगा अपना डीलर नेटवर्क

 केडीएम इंडिया बढ़ायेगा अपना डीलर नेटवर्क

- 2025 तक 1 लाख तक डीलर नेटवर्क बढ़ाने की योजना -

कंज़्यूमर लाइफस्टाइल और मोबाइल एक्सेसरीज़ के अग्रणी ब्रांड केडीएम इंडिया के पास 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा 25000 से अधिक डीलरों का एक विशाल चैनल नेटवर्क मौजूद है अब यह कंपनी पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में अपने नेटवर्क के विस्तार के साथ देश के हर शहर और दूरदराज के इलाकों के हर घर में जाना-पहचाना नाम बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है और हर घर केडीएम के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ब्रांड ने वर्ष 2025 तक अपने मौजूदा डीलर नेटवर्क को 25,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक पहुंचाने की योजना बनाई है। 


नीलेश माली संस्थापक केडीएम इंडिया ने कहा किसी भी कंपनी को तेजी से विकसित होने के लिए लोगों का भरोसा हासिल करना और ग्राहकों का दिल जीतना बेहद जरूरी है पिछले एक दशक में हमने बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों का भरोसा हासिल किया है और उनसे हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं इस तरह हम जबरदस्त विकास के लिए बड़ी छलांग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं हम न केवल कामयाबी के 10 सालों का जश्न मना रहे हैं बल्कि अगले 100 सालों की प्रगति का भी जश्न मना रहे हैं जिसे हम 2031 तक पूरा कर लेंगे।। इसलिए, हम कहते हैं जश्न दस साल का और नींव सौ साल की।

भंवरलाल सुथार सह-संस्थापक केडीएम इंडिया के अनुसार हमने हमेशा से ही साथ मिलकर आगे बढऩे के सिद्धांत पर विश्वास किया है केडीएम ने पिछले एक दशक से अपने सभी भागीदारों को अपना सहयोग दिया है और हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं हमने शुरू से ही बेहद किफायती मूल्य पर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने पर बल दिया है साथ मिलकर आगे बढऩे की सोच और पिछले एक दशक से ग्राहकों के भरोसे ने केडीएम को देश के कोने-कोने तक पहुंचने में मदद की है।

केडीएम ने पिछले एक दशक में लाइफस्टाइल और मोबाइल एक्सेसरीज़ के अग्रणी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है इसने मोबाइल एक्सेसरीज़ और लाइफस्टाइल सेगमेंट के तहत कई तरह के प्रोडक्ट्स विकसित किए हैं जिनमें मोबाइल चार्जर, इयरफ़ोन, स्पीकर, नेकबैंड और हेडफोन से लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल हैं ब्रांड का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है जिसने भारत के सबसे बड़े और सबसे इनोवेटिव मोबाइल एक्सेसरीज़ एवं लाइफस्टाइल ब्रांड बनने के सफर को और आगे बढ़ाया है।

Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com