IGKU-इंदिरा गांधी कृषि विवि के डॉ माधव पांडेय पुरस्कृत, असम में मिला देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष का सम्मान
इंदिरा गांधी कृषि विवि के डॉ माधव पांडेय पुरस्कृत
असम में मिला देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष का सम्मान

रायपुर - असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट, असम में आयोजित कृषि पुस्तकालयाध्यक्षों के अंतर्राष्ट्रय सम्मेलन इनोवेशन ग्रोथ एंड सस्टेनेबिलिटी ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरी (ICAUC-2022) 28-29 अप्रैल 2022 के अवसर पर डॉ. माधव पांडेय, पुस्तकालयाध्यक्ष, इंदिरा गांधी कृषि रायपुर को देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। उन्हें पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रलेखन अधिकारियों के संघ एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरियन एंड डॉक्यूेंटलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में कृषि से संबंधित दो सौ से अधिक आईसीएआर कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय और कृषि महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्षों में से चुना गया ।



विदित हो कि छत्तीसगढ़ का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का नेहरू पुस्तकालय अपनी गतिविधियों और ऑनलाइन सेवाओं के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मध्य भारत का क्षेत्रीय पुस्तकालय घोषित किया गया है, जिसे पूर्व में भी निरंतर दो वर्ष 2018 एवं 2019 में बेहतर ई-संसाधन और ऑनलाइन सेवायें  CeRA, Krishikosh आदि (कन्सोर्सियम फॉर ई-रिर्सोसेस इन एग्रीकल्चर) का उपयोगकर्ताओं द्वारा अधिकतम उपयोग के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा सम्मानित किया गया है । वर्ष 2021 कोविड संक्रमण काल में साढ़े तीन लाख से अधिक शोध लेख खोज और डाउनलोड करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है । डॉ. माधव पांडेय द्वारा कृषि शिक्षा के उत्थान हेतु किए जा रहे अच्छे प्रयास एवं उनकी इस उपलब्धि के लिए कृषि विश्वविद्यालय परिवार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा बधाई संदेश प्रेषित किया गया है । 



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - डॉ माधव पाण्डेय 94241 13854