रायपुर में ‘स्कूल बुक्स आर्काइव’ की दो दिवसीय प्रदर्शनी 25 से
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय का आयोजन
23 अगस्त 2022, रायपुर - अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय संयुक्त रूप से , रायपुर में ‘स्कूलबुक आर्काइव’ की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। प्रदर्शनी में अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा ‘स्कूलबुक्स आर्काइव प्रोजेक्ट’ के तहत डिजिटल पोर्टल पर संजोयी गयी 7900 स्कूली किताबों एवं अन्य पठनीय सामग्रियों के साथ ही साथ पिछले दो सौ सालों में प्रकाशित सैकड़ों दुर्लभ स्कूली किताबों और संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। 25 एवं 26 अगस्त को शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, एससीईआरटी के बगल में, शंकरनगर, रायपुर में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी का शीर्षक है ‘स्कूलबुक्स एंड रिलेटेड डॉक्युमेंट्स ए जर्नी थ्रू टू सेंचुरीज़’।
गौरतलब है कि अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा उक्त स्कूलबुक आर्काइव के डिजिटल संस्करण (https://schoolbooksarchive. azimpremjiuniversity.edu.in/), का अनावरण वर्ष 2019 में किया गया था। स्कूलबुक आर्काइव प्रोजेक्ट पिछले दो सौ सालों में भारत और उप महाद्वीप में प्रयोग में लायी जाती रही दुर्लभ स्कूली किताबों और इनसे जुड़े दस्तावेज़ों के संग्रहण का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
लगातार समृद्ध हो रहे इस संग्रह में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त विविध विधाओं के संकलन, शिक्षणशास्त्र, मनोविज्ञान, स्वास्थ्य संदर्शिका, स्कूल प्रबंधन से जुड़े विषयों की संदर्भ सामग्रियाँ और स्कूली शिक्षा और शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों से संबन्धित पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या दस्तावेज़ भी शामिल हैं।
ऐतिहासिक और समसामयिक शैक्षिक दृष्टिकोण पर केन्द्रित उक्त प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों, शिक्षाविदों, शैक्षिक कार्यकर्ताओं और शिक्षा अनुसंधानकर्ताओं को स्कूली शिक्षा के विभिन्न आयामों और इसकी विकास यात्रा से रूबरू कराना है।
25 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजे उद्घाटन के उपरांत सुबह 11.00 से 12.45 बजे तक ‘भारत के विद्यालयों में गुणवत्तापरक किताबों का महत्व’ विषय पर प्रोफेसर रोहित धनकर, अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान। सुबह 12.45 से 01.00 बजे स्कूलबुक आर्काइव ऑनलाइन पोर्टल के अनुप्रयोग का प्रदर्शन। सुबह 11 से सायं 5 बजे तक स्कूलबुक आर्काइव प्रदर्शनी।
26 अगस्त 2022 को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक स्कूलबुक आर्काइव प्रदर्शनी। यह शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, एससीईआरटी के बगल में, बीटीआई ग्राउंड, शंकरनगर, रायपुर में होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - Rashmi Prabhakar Cell: +91 9481934254