SRIMSR *श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल(एसआरआईएम्एसआर) नवा रायपुर द्वारा स्थानीय गांवों में हमर तिरंगा और हर घर तिरंगा महोत्सव के साथ तिरंगा यात्रा प्रारंभ*

 *श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल(एसआरआईएम्एसआर) नवा रायपुर द्वारा स्थानीय गांवों में हमर तिरंगा और हर घर तिरंगा महोत्सव के साथ तिरंगा यात्रा प्रारंभ*


परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के आशीर्वाद एवं संस्थान के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च, नवा रायपुर (हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज) के द्वारा 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हमर तिरंगा अभियान और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा आज प्रारंभ करते हुए ग्राम पचेडा, गिरोला, खंडवा, बंजारी एवं कुर्रु में दिनांक 12/08/2022 से 15/08/2022 तक मनाया जा रहा है, जिसमे हॉस्पिटल एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा तिरंगा यात्रा करते हुए लगभग 1000 झंडे ग्रामीणों में घर- घर  वितरित किये गए । 



कार्यक्रम का आरम्भ पचेड़ा ग्राम के सरपंच श्री मनोज मिश्रा जी के गृह आवास में झंडा लगाकर किया गया । हमर तिरंगा अभियान और हर घर तिरंगा कार्यक्रम ग्रामवासियों के साथ-साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा भी उत्साह से मनाया गया है । संस्थान के स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को झंडा वितरण करते हुए झंडे का महत्त्व एवं रख-रखाव के नियमों को भी बताया गया । साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने का सन्देश दिया । 



कैंपस निदेशक श्री ऐ.के. श्रीवास्तव ने 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी ग्रामवासियों और संस्थान के सभी स्टाफ को बधाईयाँ दी । हॉस्पिटल की कार्यकारी समिति के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगो को धन्यवाद दिया ।