नृत्यांगना अनंता पांडे सिखायेगी नृत्य
तो आइए, उसके डांस क्लास का हिस्सा बनिए । लिमिटेड सीट के लिए पंजीयन आरंभ है।
रायगढ़ - नृत्य सीखने में रूचि रखनेवाले रायगढ़वासियों के लिए एक खुशखबरी है । नृत्य सीखने में अब उम्र बाधाक नहीं होगी। पारिवारिक माहौल में बच्चों एवं महिलाओं को नृत्य सीखने के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना होगा । इच्छुक बच्चियां व महिलायें के अलावा सभी उम्र एवं वर्ग के लोग नृत्य की विधा नेशनल अवार्ड विनर नृत्यांगना अनंता पांडे से सीख पायेगें ।
विदित हो कि 15 वर्षीय नृत्यांगना अनंता पांडेय, नृत्य के अलावा ताईक्वांडो, क्रिकेट और बास्केट बॉल की भी उम्दा खिलाड़ी है। अनंता ने नेशनल डांस प्रतियोगिता, कटक में रनर अप और जयपुर नेशनल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने के साथ-साथ राज्योत्सव के दिन रायगढ़ का नाम देश में रोशन किया था। नवरात्र के पावन पर्व पर शहरवासियों को शानदार गरबा डांडिया भी सिखाती है अनंता।
तो आइए, उसके डांस क्लास का हिस्सा बनिए । लिमिटेड सीट के लिए पंजीयन आरंभ है।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें - 78694 75276 , 78793 31749