श्री धर्मनाथ तिवारी समिति ने उठाया पढ़ाई का खर्च
मोहला - अंचल की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति मोहला ने अत्यंत गरीब दो आदिवासी बच्चों का प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते हुए शिक्षा दान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर दो पालकों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए एवं शिक्षा के लिए बच्चों एवं उनके पालकों की रूचि को देखते हुए अंचल के प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल डी.एन.टी.पब्लिक स्कूल मोहला में अध्ययनरत् उन बच्चों का सत्र 2022-23 का पूरा शिक्षण शुल्क समिति द्वारा दिये जाने का निर्णय पूर्व में लिया गया था। इसी निर्णय के तहत् आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बच्चों, पालकों व समिति सदस्यों की उपस्थिति में शाला में शुल्क जमा किया गया एवं शुल्क की रसीद पालकों को सौंपीं गई।
अध्यक्ष के अनुसार यह संस्था आदिवासी बच्चों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां संचालित करती है, इसलिए भविष्य में भी आदिवासी गरीब बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षा दान का यह कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर लाभार्थी बच्चे मास्टर बंटी रावटे,पिता इतवारी रावटे, ग्राम-माडिंगपिडिग़ भूर्सा, कक्षा-1, मास्टर आर्य मंडावी, पिता कमलेश मंडावी, ग्राम-चिलमटोला, कक्ष-3 समिति के सचिव संतोष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, शाला की प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी, सौरभ यादव, निकेश मिश्रा, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती किरण मंडावी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - अनिल 62645 08147