फिनो पेमेंट्स बैंक ने सूर्योदय एसएफबी के साथ अपनी पहुंच बढ़ाई
परिवार को बचत पर 7.35 प्रतिशत तक का ब्याज का प्रावधान
इस वित्तवर्ष आरबीआई का अनुमोदन मिलने के बाद फिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने साझेदार बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाईनेंस बैंक (एसएसएफबी) की सावधि जमा (एफडी) के लिए रिफरल सेवाएं देना शुरू किया है।
पिछले सालों में एफडी बचत और निवेश का सबसे पसंदीदा माध्यम बन गई है। साल 2017 में सेबी द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आया कि 95 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय परिवार एफडी में पैसा रखना पसंद करते हैं। हालाँकि ग्रामीण इलाकों में एफडी सेवाओं का विस्तार कम है, और इस संदर्भ में फिनो बैंक और एसएसएफबी का गठबंधन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
ग्रामीण भारत में डिजिटल सेवाओं का उपयोग बढऩे के साथ एसएसएफबी की एफडी सेवाएं अब फिनो बैंक के मोबाईल ऐप, फिनोपे और विस्तृत तौर पर फैले फिजिटल नेटवर्क द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं। टियर 2 और टियर 3 शहरों और दूरदराज के इलाकों में फैले बैंक के विस्तृत नेटवर्क द्वारा एफडी सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी और परिवारों द्वारा एफडी करवाकर घरेलू बचत बढ़ाने में मदद मिलेगी।
फिनो बैंक और एसएसएफबी की एफडी सेवाओं का उद्देश्य ग्राहकों के फंड की सुरक्षा और वृद्धि करना है। यह सेवा शुरुआत में फिनो बैंक के मौजूदा 67 लाख एवं नए ऑनबोर्ड होने वाले कासा ग्राहकों को उपलब्ध होगी। ग्राहक बैंक के ऑम्नी-प्लेटफॉर्म चैनल्स, यानि फिनोपे ऐप, शाखा, एवं देश में 6 लाख से ज्यादा प्वाईंट्स के नेटवर्क,इनमें से किसी के भी माध्यम से एफडी करवा सकते हैं।
एक साल की अवधि वाली एफडी रैगुलर और सीनियर सिटिजऩ की श्रेणियों में उपलब्ध हैं। ग्राहक 1 साल की अवधि के लिए 10 लाख रु. तक की एफडी एसएसएफबी की मौजूदा ब्याज दर (वर्तमान में 6.85 प्रतिशत) पर बुक कर सकते हैं, वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 0.5 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर (वर्तमान में 7.35 प्रतिशत) का लाभ मिलेगा। यदि कोई एफडी को परिपक्वता की अवधि पूरी होने से पहले उसे बंद कराएगा, तो उसे एफडी बंद कराने से पहले की अवधि, यानि जब तक धनराशि एफडी में रहती है, तब तक के लिए लागू ब्याज दर का लाभ मिलेगा, और उसे समयपूर्व एफडी बंद कराने के लिए कोई पैनल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी।
फिनो पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मेजर आशीष आहूजा के अनुसार - ‘‘स्वयं या साझेदारी की मदद से उत्पाद में निरंतर इनोवेशन करते रहना हमारे बिजऩेस मॉडल के मुख्य स्तंभों में से एक है। हमारे उत्पाद संग्रह में एफडी शामिल करना ग्राहकों को एक ही छत के नीचे उपयोगी और मूल्यनिर्माण करने वाली वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमारा कथन है, जहाँ सेफ्टी और ग्रोथ मिले हाथों हाथ! हमें आसानी से उपलब्ध एफडी सेवाओं द्वारा ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए सूर्योदय बैंक के साथ गठबंधन करने की खुशी है।’’
सूर्योदय स्मॉल फाईनेंस बैंक के चीफ सर्विसेज़ ऑफिसर, नारायण राव के अनुसार - ‘‘हमने हमेशा अपनी पेशकशों का विस्तार कर नए इलाकों में जाकर विशाल ग्राहक वर्ग तक पहुँचने का प्रयास किया है। हम फिनो पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं क्योंकि हमारा मानना है कि इससे ग्राहकों को सुगम और आसान बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के हमारे उद्देश्य को बल मिलेगा और हम उन्हें बेहतर सेवाएं दे पाएंगे।’’
इस टाई-अप के अंतर्गत ग्राहकों को एफडी एडवाईस, ब्याज एवं टीडीएस के सर्टिफिकेट मिलते हैं और वो 15जी/15एच फॉर्म भी जमा कर सकते हैं। इससे पूर्व फिनो बैंक ने एसएसएफबी के साथ साझेदारी ग्राहकों को स्वीप अकाउंट सुविधा प्रदान करने के लिए की थी, ताकि दिन के अंत तक 2 लाख रु. की जमा सीमा को संबोधित किया जा सके।
थर्ड पार्टी प्रोडक्ट ऑफरिंग के अंतर्गत बैंक अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण सेवाएं, जीवन और सामान्य बीमा सेवाएं, व्यवसायिक और सोने पर लोन के लिए रिफरल सेवाएं प्रदान करता है।