एलन रायपुर का अखिलेश सिटी टॉपर ( टॉप-500 में 2 तथा टॉप-1000 में 6 स्टूडेंट्स एलन रायपुर से )
जेईई-मेन रिजल्ट आल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स
रायपुर - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है।
एलन रायपुर सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट रायपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र अखिलेश अग्रवाल ने मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल के साथ आल इंडिया रैंक-107, विराज लिल्हारे ने फिजिक्स और मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-204 और नमन शर्मा ने कैमेस्ट्री में 100 पर्सेन्टाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-615 प्राप्त की। वहीं जसमीत सिंह चड्डा ने आल इंडिया रैंक-702, चैतन्य धवन ने आल इंडिया रैंक-901 और नीलाक्ष मलिक ने ऑल इंडिया रैंक-962 प्राप्त की।
एलन रायपुर में इस अवसर पर जश्न मनाया गया तथा सभी बच्चों और स्टॉफ का मुंह मीठा करवाया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इसी तरह नेशनल रिजल्ट्स में एलन स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है। क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बृजेश महेश्वरी ने अखिलेश एवं सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
नितिन - 95877 99333