Arohan Financial- आरोहण फाइनेंशियल ने वित्तवर्ष 2023 में 102 नई शाखाएं खोलीं

 आरोहण फाइनेंशियल ने वित्तवर्ष 2023 में 102 नई शाखाएं खोलीं

- 2027 तक 20 मिलियन लोगों तक सेवाएं पहुँचाने की है योजना -
 
कोलकाता स्थित, भारत की अग्रणी, डिजिटल रूप से विकसित एनबीएफसी-एमएफआई, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पूर्व, पश्चिम, मध्य और उत्तर- पूर्व भारत के वंचित राज्यों में अपना विस्तार करने के लिए वित्तवर्ष 23में अपनी 102नई शाखाएं खोली हैं। मार्च तक इस एनबीएफसी-एमएफआइ की 15 राज्यों में लगभग 835 शाखाएं थीं।

ये 102 नई शाखाएं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में खोली गई हैं तथा अतिरिक्त संचालन असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा,तेलंगाना और त्रिपुरा राज्यों में होगा।

आरोहण अद्र्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में विस्तार के लिए भारी निवेश कर रहा है, ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के विशाल अवसर उत्पन्न कर रहा है, साथ ही समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कर्ज लेना आसान बना रहा है। इसकी नई बिजऩेस लाइन, आरोहण प्रिविलेज डिजिटल लेंडिंग माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों के लिए भारत का पहला डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। आरोहण प्रिविलेज डिजिटल लेंडिंग के तहत, ग्राहकों को आवेदन स्वीकार होने के 5-10 मिनट में ऋण मिल जाएगा, सुरक्षित तरीके से ऋण के ऑनलाइन पुनर्भुगतान की सुविधा और समय पर पुनर्भुगतान करने पर आकर्षक कैश-बैक आदि जैसे लाभ मिलेंगे।

कंपनी ने माईक्रो उद्यमियों के लिए कार्यशील पूंजी पर भी ऋण पेश किए हैं, जिनका टिकट साईज़ 1 लाख रु. से शुरू होता है। इसका पायलट प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बेहाला, महेशतला और जोधपुर पार्क में चलाया जा रहा है।

मनोज नांबियार, एमडी एवं सीईओ, आरोहण फाईनेंशल सर्विसेज़ लिमिटेड के अनुसार - ‘‘हमारा प्रयास है कि हमारी वित्तीय सेवाएं का दायरा हर परिवार और हर छोटे व्यवसाय तक पहुँच सके। तीव्र विस्तार करते हुए 2027 तक 20 मिलियन लोगों को सेवाएं देने के हमारे 5 वर्षीय महत्वाकांक्षी लक्ष्य की शुरुआत करते हुए, हम इस साल गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं, और साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार भी कर रहे हैं।