Minosha India-मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने लेजऱ प्रिंटर्स का स्मार्ट रेंज उतारा

 मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने लेजऱ प्रिंटर्स का स्मार्ट रेंज उतारा

- मोनो और कलर दो सेगमेंट बाजार में उपलब्ध -

भारत में रिको प्रोडक्ट्स की विशिष्ट पार्टनर कंपनी, मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने अगली पीढ़ी के लेजऱ प्रिंटर्स की एक असाधारण रेंज पेश की है। यह पेशकश भारत में ऑफिस प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी को नया रूप देने की दिशा में उठाया गया कदम है। इस महत्वपूर्ण उत्पाद के दो विशिष्ट सेगमेंट हैं - मोनो और कलर। सभी प्रिंटर वाई-फाई समर्थित हैं। इन प्रिंटर्स के लिए ग्राहकों को उद्योग में सर्वश्रेष्ठ ऑनसाइट सर्विस प्रदान किया जाता है, जिनमें एक स्मार्ट डिवाइस कनेक्टर, रिमोट डिवाइस मैनेजर, और एक मजबूत राष्ट्रव्यापी सर्विस पार्टनर्स का मजबूत नेटवर्क शामिल है। भारत में इस लेजऱ प्रिंटर रेंज की कीमत 30,000/- रुपये से शुरू हो रही है।

मिहोशा इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, अतुल ठक्कर के अनुसार - मिनोशा इंडिया की स्थायी विरासत गुणवत्ता, भरोसे और पहुँच की बुनियाद पर खड़ी है। करीब तीन दशकों में इन सिद्धांतों ने हमारी पहचान को परिभाषित किया और उत्कृष्टता के प्रति हमारी निरंतर वचनबद्धता का मार्गदर्शन किया
 
रिको एशिया पैसिफिक के वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर - मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के अनुसार - भारत के तेज गतिशील और लगातार विकसित होते बाज़ार में टेक्नोलॉजी का अगुआ बना रहना महज एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। रिको में हम लोगों ने इस आवश्यकता को पूरे मन से अपनाया है। हम ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने और उनसे आगे निकलने के प्रति अपनी दृढ़ वचनबद्धता से संचालित होते हैं। यह वचनबद्धता महज उत्पाद संबंधी नई खोज से आगे सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार व्यावसायिक पद्धति के प्रति बुनियादी सपर्पण तक विस्तारित है।

अपने डीलर पार्टनर्स के लिए अपनी तरह का अनूठा लाभ पहुँचाने के लिए कंपनी ने लॉन्चिंग समारोह में डीलरशिप्स से सबसे ज्यापदा बुकिंग एकत्र करने के लिए ऑन-द-स्पॉट बम्पर पुरस्कारों की घोषणा भी की।
 
वर्ष 1996 में स्थापित, मिनोशा इंडिया ने पिछले 27 वर्षों में भारतीय बाज़ार में लगातार अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। आठ कार्यालयों और 300 से अधिक भरोसेमंद व्यवसाय सहयोगियों के विशाल नेटवर्क के साथ एक मजबूत अखिल-भारतीय नेटवर्क के साथ मिनोशा ने लगातार आधुनिक डिजिटल इमेजिंग उत्पाद (जैसे कि, डिजिटल कॉपियर्स, मल्टीक-फंक्शन उपकरण, लेजऱ प्रिंटर, और कट-शीट पीपी उत्पाद) प्रदान किया है। 

वर्ष 2022 में मिनोशा ने बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद और सेवायें प्रदान करने का अपना वादा और मजबूत करने की दिशा में रिको के साथ रणनैतिक गठबंधन किया। यह साझेदारी रिको के अत्याधुनिक ऑफिस उपकरण और डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाती है और इस प्रकार टेक्नोउलॉजी में सबसे आगे रहने तथा ग्राहकों की विकसित होती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मिनोशा की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाती है।